सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले डेला खाड़ी बफर वन परिक्षेत्र में इन दिनों कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजी पानी गांव के ग्रामीणों को सीता डोंगरी गांव में स्थापित किया गया है, यह प्रक्रिया बफर रेंजर भूरा गायकवाड एवं उनकी टीम द्वारा कराई जा रही है… बता दें बस्ता पर ग्रामीण अयोध्या प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है की बफर के रेंजर भूरा गायकवाड द्वारा उनसे विस्थापन प्रक्रिया के बदले ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है और मेरे द्वारा मना करने पर उक्त रेंजर भूरा गायकवाड ने मेरे खाते पर रोक लगा दी और शिकायत करने के उपरांत भूरा गायकवाड रंजन ने कहा की तुम्हारे द्वारा मेरी शिकायत की जा रही है, इसके परिणाम तुम्हें भुगतने होंगे एवम कई प्रकार की धमकियां गायकवाड के द्वारा दी जा रही है… इतना सब हो जाने के बाद भी अधिकारियों ने अयोध्या प्रसाद यादव की शिकायत पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया… मीडिया के माध्यम से अयोध्या प्रसाद यादव ने फील्ड डायरेक्टर सतपुरा टाइगर रिजर्व एस्सेल कृष्णमूर्ति से उचित न्याय की मांग की है और कहा की भूरा गायकवाड द्वारा जबरदस्ती मुझसे पैसों की मांग की जा रही है…अयोध्या प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन करने की मांग शासन से की है..गायकवाड़ के द्वारा ग्रामीणों को परेशान करने का सिलसिला लगातार जारी है, लोगों ने कहा की इनके कार्यकाल में जमकर फर्जीवाड़ा अवैध कटाई हुई है जिसकी भोपाल स्तर से अगर जांच हो तो गायकवाड द्वारा किए गए भ्रष्टाचार फर्जीवाड़े का खुलासा होगा.. वहीं स्थानीय लोगों में भूरा गायकवाड के क्रियाकलाप को लेकर भारी रोष व्याप्त है।।
Posted inuttarpradesh