सोना-चांदी के दाम सभी शहरों में अलग होते हैं। ऐसे में गूगल में सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है कि ‘किस शहरों में सोना-चांदी सस्ता है?’ आपको बता दें कि टैक्स की वजह से इनकी कीमत अलग होती है।अब जल्द ही पूरे देश में गोल्ड ज्वेलरी के दाम एक समान होंगे। यानी कि ‘वन नेशन, वन रेट’ पॉलिसी लागू होने वाला है। इस पॉलिसी की शुरुआत पूर्वी भारत में अगस्त से होगी। इसका मतलब है कि पूर्वी भारत में गोल्ड की कीमतें एकसमान रहने वाली है।
ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन सय्याम मेहरा के अनुसार इस पॉलिसी का उद्देश्य सभी हितधारकों के लिए समान अवसर तैयार करना और कटौती को रोकना है।यूनियन बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोल्ड और सिल्वर पर लगने वाले इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती का प्रस्ताव दिया। बजट प्रस्तावों में उन्होंने बताया कि सोने और चांदी पर आयात शुल्क 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया।इम्पोर्ट ड्यूटी में हुई कटौती को लेकर उद्योगपतियों ने कहा कि यह अवैध आयात को खत्म करने में मदद करेगा।