हाल ही में CrowdStrike की एक गलती की वजह से दुनिया थम गई थी। अमेरिका से लेकर भारत तक के एयरपोर्ट बंद हो गए। शॉपिंग में कैश से पेमेंट होने लगा था। एयरपोर्ट पर हाथ से लिखकर बोर्डिंग पास दिए जाने लगे थे। बाद में कंपनी ने अपनी गलती मानी और बग को फिक्स करने के लिए एक नया अपडेट रिलीज किया, लेकिन अभी भी कुछ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स उस बग से परेशान हैं।
ऐसे यूजर्स के लिए CrowdStrike ने एक चेतावनी जारी की है जिसमें कहा गया है कि कुछ लोगों पर साइबर अटैक हो सकता है या वे मैलवेयर के शिकार हो सकते हैं।दरअसल CrowdStrike के उस आउटेज के बाद कई ऐसी वेबसाइट एक्टिव हो गई हैं जो लोगों को उनके कंप्यूटर को ठीक करने का दावा कर रही हैं। इन वेबसाइट का दावा है कि वे ब्लू स्क्रीन डेथ की समस्या को आसानी से ठीक कर देंगे, लेकिन आपको बता दें कि ये सभी फर्जी वेबसाइट हैं और इनकी मदद लेना आपको बड़ा महंगा पड़ सकता है। यहां तक कि आपके सिस्टम को भी हैक किया जा सकता है और उसे हैकर्स अपने कब्जे में ले सकते हैं।