सीधी
आशीष पाण्डेय की रिपोर्ट
बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
जमीन पर बैठने को है बच्चे मजबूर
सीधी में शिक्षा के नाम पे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है तकरीबन 30 से 40 स्कूलों में हमारी न्यूज इंडिया 24 की टीम गई और वहां की व्यवस्था को देखा, स्कूलों की बिल्डिंग नष्ट देखने को मिली तो वही सीधी से तकरीबन 30 किलो मीटर दूर भाटा मिडिल स्कूल में जब गए देखा की स्कूल की बिल्डिंग पूर्ण रूप से जर्जर पड़ी है और वही कक्षा 10 तथा 12 के बच्चो को जमीन में ही बैठा के उनके जान से खिलवाड़ किया जा रहा है । तो वही प्राइमरी स्कूल कठास में प्रधानाध्यापक को ग्रामीडों ने कहा है मेंटल, लालमन सिंह गोड, सुखेंद्र सिंह दादू ने कहा की स्कूल का प्रधानाध्यापक है पूर्ण रूप से मेंटल स्कूलों की व्यवस्था बदहाल है बच्चे जमीन पर बैठने के लिए है मजबूर छोटे-छोटे बच्चे गड्ढों में बिना टाट पट्टी के खाली जमीन में बैठने को मजबूर है तो वही सीधी से दूर 20 किलो मीटर सेमरिया हायर सेकेंडरी स्कूल बना सिमरिया मार्केट का टॉयलेट जहां बालक बालिकाएं जमीन में बैठते हैं 1 फीट के गड्ढे तथा 8 फीट का कूड़ा कचरा पूरे क्लास में देखने को मिला, आखिर कब तक ऐसा चलता रहेगा इसका जिम्मेदार कौन होगा देखना यह है। जब हमारे संवाददाता ने सीधी विधायक से स्कूलों की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर बात की तो उन्होंने कहा की व्यवस्था अच्छी की जाएगी और वही कलेक्टर से बात की तो उन्होंने कहा जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी अब देखना यह है कब तक कार्यवाही होती है