वैज्ञानिकों ने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की मदद से नया एक्सोप्लैनेट खोजा है. यह एक गैस का दानव है जिसका नाम Eps Ind Ab रखा गया है. यह एक्सोप्लैनेट एक तरह से ‘सुपर बृहस्पति’ जैसा है और इसकी कक्षा भी ‘सुपर’ है. इस ग्रह का व्यास बृहस्पति के बराबर है, लेकिन इसका द्रव्यमान बृहस्पति से छह गुना ज्यादा है.
इसका वायुमंडल भी बृहस्पति की तरह हाइड्रोजन से भरपूर है. यह पहला एक्सोप्लैनेट है जिसकी फोटो सीधे जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने ली है. अभी तक, धरती पर मौजूद टेलीस्कोप के जरिए इसका फोटो नहीं लिया गया था. नया खोजा गया ग्रह JWST द्वारा अब तक अध्ययन किए गए किसी भी गैसीय ग्रह से कहीं अधिक ठंडा है. इस ग्रह को अपने तारे का चक्कर लगाने में दो सदी से ज्यादा, शायद 250 साल तक का समय लगता है.