स्किप्ट, बहराइच।
रिपोर्ट, सरफ़राज़ आलम जिला बहराइच
स्लग। 20 लीटर कच्ची मिश्रित शराब लहन यूरिया व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक गिरफ्तार।
एंकर, बहराइच। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री केशव कुमार चौधऱी द्वारा दिये गये निर्देश अपराध एंव अपराधियो तथा मादक पदार्थ विक्री अवैध शराब निष्कर्षण व शराब विक्री पर प्रभावी अंकुश लागने हेतु प्राप्त हुये थे आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुवर ज्ञानन्जय सिंह व क्षेत्राधिकारी, श्री कमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा गठित टीम ने आज मुखविर खास की सूचना पर ग्राम गुलरिहा मोड के पास स्थित घर चहरदीवारी के अन्दर मिट्टी के चूल्हे पर लहन रखकर अवैध शराब का निष्कर्षण कर रहे दुखीराम पुत्र रामफेर निवासी गुलरिहा मोड धनराजपुर थाना जरवल रोड जनपद बहराइच के पास से 20 लीटर नाजायज कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण मय मिश्रण हेतु रखी 01 किलो यूरिया तथा शराब बनान हेतु लहन को मौके पर नष्ट करते हुए समय करीब 11.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया कृत आपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर
मुकदमा पंजीकृत माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।