मुंगावली
राजेश कौशिक की रिर्पोट
एनएसएस इकाई द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस
रैली के माध्यम से लोगों को दिया संदेश
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगावली की एनएसएस इकाई द्वारा विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया, इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने ग्राम भारतपुरा जाकर ग्राम वासियों के बीच कुपोषण से बचाव, नशीली वस्तुओं से दूर रहने, धूम्रपान नहीं करने, उनके बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय जाने ,घरों के आसपास गंदगी नहीं फैलाने,वृक्षारोपण करने एवं घरों के आसपास गंदा पानी एकत्रित नहीं होने देने आदि बातों का संदेश दिया…. राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने ग्राम भारतपुरा से चंदेरी रोड तक रैली भी निकाली और रैली के माध्यम से लोगों को एनएसएस दिवस का संदेश दिया, रैली में छात्रों ने पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने, गुटखा एवं पाउच से दूर रहने, वृक्षारोपण करने संबंधी नारे लगाए…
राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर विद्यालय में भी एक परिचर्चा आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री सिरिल नरेश द्वारा छात्रों के जीवन में एनएसएस का महत्व बताया गया… एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन ने छात्रों को एनएसएस की स्थापना एवम उसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी, कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक विपिन बंसल प्रमोद चतुर्वेदी इसरार लखनवी आदि ने भी छात्रों को एनएसएस के बारे में जानकारियां दी।।