8.5 मिलियन विंडोज डिवाइस पर हुए हाल ही के क्राउडस्ट्राइक अटैक के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपने यूजर्स को एक बड़ी चेतावनी दी है। कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि क्राउडस्ट्राइक जैसा आउटेज भविष्य में दोबारा हो सकता है। इतना ही नहीं इस तरह की आउटेज को घटने से रोका भी नहीं जा सकता है। कंपनी ने अपने इस बोल्ड स्टेटमेंट को देने के साथ इसको
लेकर कुछ बड़ी वजहें भी बताई हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने आउटेज की घटना को लेकर यूरोपियन कमिशन के एक नियम को जिम्मेदार ठहराया है। कंपनी का कहना है कि यूरोपियन कमिशन के नियम के साथ थर्ड पार्टी वेंडर्स को ओएस पर फुल Kernel Access मिलता है। जो कि इस तरह के आउटेज की वजह बनता है।