पंजाब की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. शिरोमणि अकाली दल में चल रही बगावत की खबरों के बीच शिअद ने अचानक कोर कमेटी को भंग कर दिया है. कोर कमेटी भंग होने के बाद अकाली दल के प्रवक्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत चीमा ने कहा कि वर्किंग कमेटी ने सुखबीर बादल को पार्टी संगठन को नए सिरे से बनाने का अधिकार दे दिया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बागियों ने सुखबीर सिंह बादल पर सवाल उठाते हुए इस्तीफे की मांग की थी.
दलजीत चीमा ने पार्टी के इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष ने आज चंडीगढ़ में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ बैठक में विस्तार से चर्चा की. इस बैठक में पार्टी की कोर कमेटी को भंग करने का फैसला लिया गया. इसे जल्द ही पुनर्गठित किया जाएगा. चीमा ने बताया कि बैठक में चार सीटों के उपचुनावों को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक में हरजिंदर सिंह धामी, परमजीत सिंह सरना, इकबाल सिंह झूंडा, वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह भूंदर, महेश इंदर सिंह ग्रेवाल और हरचरण बैंस मौजूद थे.