लूट की घटना को अंजाम देने के 4 घंटे के अंदर हथियार और लूटे हुए रकम के साथ अपराधी गिरफ्तार। जमुई पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 22 नो 2022 को समय 11:05 सुबह में जब मुकेश कुमार ठाकुर साकिन दौलतपुर थाना व जिला जमुई दक्षिण ग्रामीण बैंक मनी अड्डा से दवा खरीदने के लिए कंपनी का पैसा भेजने अपने मां अंबे मेडिकल जा रहे थे इसी क्रम में रास्ते में मिसिर मनिया डा दीघा रोड में पोस्टर के पास एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराध कर्मियों द्वारा हथियार के बल पर उनका मोटरसाइकिल रुकवा कर पिस्तौल सटाकर डिक्की में रखे डेढ़ लाख रुपैया एवं आधार कार्ड की लूट की गई थी इसी संबंध में जमुई थाना कांड संख्या 491 /22 दिनांक 22,9 2022 धारा 392 दर्ज किया गया मेरे निर्देशन में कांड के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जम्मू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा कांड के उद्भेदन के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि घटना में शामिल अपराध कर्मी एक बाइक पर सवार होकर काकन मंजू ए की और से जम्मू की ओर आ रहे हैं उक्त सूचना पर गठित टीम के द्वारा ERSs टीम dail 112 की मदद लेते हुए चारों तरफ से घेराबंदी की गई एवं भाग रहे अपराध कर्मियों में से एक अपराध कर्मी को मोटरसाइकिल एवं हथियार एवं लुटे हुए रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया एवं एक अभियुक्त भागने में सफल रहा जिसका नाम पता का सत्यापन हो चुका है उसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
Posted inBihar