सुप्रीम कोर्ट में आज नीट मामले को लेकर 40 याचिकाओं पर सुनवाई हुई है. इन दौरान पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया, ग्रेस मार्क्स, राजस्थान से सबसे ज्यादा सेंटर और टॉपर्स की लिस्ट पर लंबी बहस चली है. सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी दिल्ली को एक तीन सदस्यीय समिति गठित करने को कहा है,
ताकि एक सवाल के दो जवाबों पर भ्रम को दूर किया जा सके. कोर्ट ने कहा कि रजिस्ट्रार जनरल से अनुरोध है कि वे आईआईटी दिल्ली के निदेशक को आदेश की जानकारी दें, ताकि राय तैयार करने के लिए शीघ्र कदम उठाए जा सकें. नीट यूजी की सुनवाई कल भी जारी रहेगी, केंद्र अपनी दलीलें कोर्ट के सामने रखेगा.