बीते कुछ सालों में एआई ने दुनिया भर के कोने-कोने में अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया है। लगभग हर क्षेत्र में एआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण कंपनी भी एआई की दौड़ का हिस्सा बन गई है।गूगल, OpenAI और मेटा ने अपने एआई चैटबॉट के साथ इसकी शुरुआत कर दी है। अब हमेशा चर्चा में रहने वाले एलन मस्क ने भी एक बड़ी घोषणा कर दी है। X के एआई स्टार्टअप xAI ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल, Grok को प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है।
ग्रोक के बारे में दावा किया गया है कि यह दुनिया का सबसे शक्तिशाली AI ट्रेनिंग क्लस्टर है।जानकारी के लिए बता दें कि ये क्लस्टर टेनेसी के मेम्फिस में स्थित है।इसमें कुल 100,000 Nvidia H100 AI चिप्स शामिल किए गए हैं।xAI मस्क का नया स्टार्टअप है, जो बड़े स्तर पर लगातार काम कर रहा है।टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके विकास की जानकारी दी है।