राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर स्थित जामुड़िया इलाके के श्रीपुर मोड़,निंघा एरिया से डीवीसी मोड़ तक के निवासियों तथा होटल मालिकों द्वारा जिला शासक को पत्र लिख आवेदन किया गया की पानी कनेक्शन नहीं काटा जाए।मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए स्थानीय होटल मालिकों व निवासियों द्वारा इसकी जानकारी दिया गया।व्यवसाई मोहम्मद खलील ने जानकारी देते हुए बताया की सोमवार को जिला शासक को एक पत्र दिया गया जिसमे आवेदन किया गया की पानी का कनेक्शन देने की वैकल्पिक व्यवस्था किया जाना चाहिए।उन्होंने बताया की पानी का कनेक्शन काट दिए जाने की वजह से उनका रोजगार पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है।पानी के बिना ना होटल चल सकता है और ना ही गराज।ऐसे में जिला शासक से निवेदन किया गया है की पानी का कनेक्शन देने के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा की विगत कुछ दिनों पहले पीएचई विभाग की ओर से पानी का अवैध कनेक्शन काटा गया जिसके कारण पानी आपूर्ति ठप पड़ा हुआ है।वही प्रशासन से निवेदन है की हमलोगो को भी पानी का वैध कनेक्शन दिए जाने की व्यवस्था किया जाए।उन्होंने कहा की पानी का कनेक्शन काट दिए जाने की वजह से पीने के पानी के भी लाले पड़ गए है।पानी नहीं होने की वजह से छोटे दुकानदार से लेकर होटल मालिक सभी का रोजगार बंद पड़ा हुआ है।उन्होंने बताया कि जिला शासक को दिए गए चिट्ठी की प्रति आसनसोल नगरनिगम के मेयर,कमिश्नर तथा जामुड़िया विधायक को भेजा गया है।इस मौके पर दिनेश शर्मा,राजा सिंह,महिन्द्र सिंह,शंकर बनर्जी, अमरजीत सिंह,मोहम्मद शमीम,नियाज अंसारी,गफर मल्लिक,जाकिर खान,मौहम्मद सलाउद्दीन के आलावा अन्य व्यवसाई उपस्थित थे।