रानीगंज ईस्ट कॉलेज पाड़ा स्थित जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से हाल ही में एक हनुमान और शिव परिवार मंदिर का भव्य निर्माण किया गया था। सावन के पहले सोमवार के अवसर पर क्लब के सदस्यों ने बाबा का श्रृंगार करने के उद्देश्य से 20 फुट की कावड़ लेकर दामोदर नदी से जल संग्रहित किया और शिव मंदिर प्रांगण में महादेव को जल चढ़ाया। इस अवसर पर जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष जयप्रकाश साव, सचिव विकास साहू, प्रदीप साव, अजय साव, बिक्की साहा, सुनील बर्मन, जय साव, प्रमोद साव, कन्हैया साव, अनिल अग्रवाल और विक्की कोइरी समेत कमेटी के सदस्यगण मौजूद थे। इस दौरान
बिक्की साहा ने बताया कि इस यात्रा में शामिल एक श्रद्धालु ने बताया कि ईस्ट कॉलेज पाड़ा में हाल ही में एक भव्य मंदिर का निर्माण किया गया था। आज सावन के पहले सोमवार के शुभ अवसर पर, यहां से श्रद्धालुओं का एक दल मेजिया घाट जा रहा है, वहां से 20 फीट की कावड़ में पवित्र जल संग्रह कर मंदिर वापस आकर बाबा का श्रृंगार किया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह बाबा की अलौकिक महिमा है कि सावन का पहला दिन सोमवार पड़ रहा है और श्रद्धालु इस अवसर को खोना नहीं चाहते थे। इसी वजह से आज सावन के पहले सोमवार पर बाबा का श्रृंगार करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।