मंगलवारा थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। वही पुलिस द्वारा चार आरोपियों के पास 2.5 कुंटल मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह द्वारा बताया गया कि चार व्यक्तियों के सिल्वर रंग की अर्टिगा कार में गाँजा भरकर पिपरिया से बरेली रोड होते हुये सीहोर तरफ ले जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा ततपरता से कार्यवाही करते हुए जगह-जगह नाकाबंदी की गई। साथ ही मुखबिर के बताए हुलिया व वाहन अनुसार एक सिल्वर रंग की बिना नंबर के अर्टिगा कार को ग्राम खापरखेड़ा-खपड़िया रोड पर पकड़ी गई, वही गाड़ी में चार व्यक्ति पकड़ाए ,कार की पिछली सीटों के पीछे तरफ टेप से लिपटी हुई कुछ पैकेटे रखे मिले, बता दे की कार में सवार आकाश पिता कमलेश बाथरे उम्र 25 साल निवासी गिरी वार्ड पिपरिया थाना स्टे रोड पिपरिया, रघुवीर पिता गंगाराम ठाकुर उम्र 26 साल निवासी ग्राम बनवारी थाना स्टे.रोड पिपरिया,नीतेश पिता लक्ष्मण सिंह ठाकुर उम्र 30 साल निवासी ग्राम पनारी थाना स्टे/रोड पिपरिया, खेतसिंह पिता हमीर सिंह पुर्विया उम्र 31 साल निवासी ग्राम देहरीखुर्द थाना शाहगंज जिला सीहोर चारों व्यक्तियों एवं उक्त बिना नंबर अर्टिगा कार एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों अनुसार कार्यवाही की गई। वही पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा ढाई क्विंटल जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख, अर्टिगा कार जिसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये जप्त की गई, वही कार्यवाही में मुख्य रूप से एसडीओपी शिवेन्दु जोशी, निरीक्षक उमेश तिवारी प्रभारी एवं थाना स्टाफ की उल्लेखनीय भूमिका रही।
Posted inMadhya Pradesh