अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने किया प्रेस वार्ता

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने किया प्रेस वार्ता

भभुआ बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर मैं निजी स्वार्थ के लिए नहीं क्षेत्र के विकास के लिए जनता दल यूनाइटेड का दामन थामा था ताकि क्षेत्र का विकास हो उक्त बातें रविवार को कैमूर पहुंचे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक मोहम्मद जमा खा ने कहीं। प्रेस वार्ता के दौरान मोहम्मद जाम खान कहा कि मैं चुनाव के समय अधौरा प्रखंड वासियों को वादा दिया था कि मैं टावर लगाकर ही चुप बैठूंगा जिसका नतीजा है कि अधौरा में 72 मोबाइल टावर लगाना है जिसमें से 50 टावर लगा दिया गया है। वहीं अधौरा अकबरपुर रोड पर भी काम चल रहा है। जल्द ही पूरा हो जाएगा साथ ही कहां की चैनपुर विधानसभा में कई आवासीय विद्यालय की मंजूरी सरकार स्तर से मिली है जिसमें एससी एसटी के छात्रों के लिए चैनपुर प्रखंड के दुबे के सरैया एवं चैनपुर प्रखंड के सेमरा गांव में करोड़ रुपए की लागत से आवासीय विद्यालय बन रहा है तो वहीं भगवानपुर प्रखंड में अति

पिछड़ा वर्ग के बच्चियों के लिए आवासीय विद्यालय 37 करोड़की लागत से बन रहा है तो वही अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए चैनपुर प्रखंड के नौघरा गांव में 560 बेड का आवासीय विद्यालय 58 करोड़ की लागत से बनेगा। तो वही अधौरा प्रखंड के खामखुर्द गांव में आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। व साथ ही कहां की किसानों के बीच चैनपुर प्रखंड में पानी की समस्या है इसे दूर करने के लिए तेलहार कुंड की पानी जगदंबा बांध में गिरने के लिए डीपीआर तैयार हो गई है 229 करोड़ खर्च आएगी। जल्द ही। पानीगिरने के नदी के पानी जगदहवा मैं गिरने के लिए टेंडर की जाएगी इस तरह शिक्षास्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में विकास हुआ है। मोहित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के जवाब में कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है जो कह रहा है कि नीतीश कुमार की सरकार में घटना घट रही है मुख्यमंत्री को बदल देना चाहिए तो वह अपने पिता से पूछ ले की 2005 से पहले बिहार में कैसी सरकार थी शाम 6:00 बजे ही घर से लोग नहीं निकलते थे मंत्री ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया की इनके कार्यकाल में बिहार आगे बढ़ रहा है इस दौरान मौके पर आलोक रावत लियाकत अंसारी सहित कई मौजूद रहे ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *