
जी हां अषाढ़ माह के पूर्णिमा को महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था और इन्हीं का जन्मदिन पूरे देशभर में गुरुपूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है धनबाद में भी कई जगहों पर,कई संस्थाओं में, मंदिरों में और अनगिनत लोगों ने गुरु पुर्णिमा का त्योहार मनाया अपने अपने पंथ के गुरुओं का सम्मान किया पूजा की ,भजन कीर्तन,सत्संग आदि से गुरु शिष्य की परंपरा को बनाए रखते हुए युवाओं और आने वाली पीढ़ी को भी प्रेरित किया प्रस्तुत है हमारे चैनल के माध्यम से कुछ झलकियां जो आपको सनातनी होने पर गर्व करवाएगा और भक्ति रस में डूबा कर भाव विभोर कर देगा प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।