गुरु पूर्णिमा पर शिद्धपीठ माँ छिन्नमस्तिके मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,गुरु पूजन कर शिष्यों ने दिखाई गुरु भक्ति आचार्य रामशरण गिरी ने कहा बिना गुरु सानिध्य और कृपा के जीवन संपूर्णता को प्राप्त नही करता वीओ-गुरु पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त होने के से हर ओर भक्ति और गुरु पूजन की ब्यार बहती नजर आयी।अहले सवेरे से ही प्रशिद्ध शिद्धपीठ माँ छिन्नमस्तिके मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार लग गई।
दामोदर और भैरवी के पवित्र संगम में स्नान कर माता की पूजन करते हुए सुख-समृद्धि की कामना किया,मंदिर के पुजारी सुबोध पंडा नें बताया की गुरु पूर्णिमा पर यहां भक्तों के लिए मातारानी का विशेष कृपा बरसता है।इधर छतरमांडू में हजारों शिष्यों ने गुरु रूप में आचार्य रामशरण गिरी का पूजन कर आशीर्वाद लिया।आचार्य नें बताया की गुरु जीवन के आधार है जो वेदों में वर्णित है।गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवा महेश्वर,गुरुर साक्षात Cake ब्रह्मा तस्मे श्री गुरवे नमः अर्थात सद्चित गुरु के चरणों के कृपा से तीनों लोक लोक के स्वामी को प्राप्त कर मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है।