शंखनाद और मंत्रोच्चारण के कर्णप्रिय ध्वनि के साथ श्रावणी मेला का शुभारंभ |

शंखनाद और मंत्रोच्चारण के कर्णप्रिय ध्वनि के साथ श्रावणी मेला का शुभारंभ |

झारखंड बिहार बॉर्डर स्थित कांवरिया पथ पर रविवार को सूबे के पेयजल एवं स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर और कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने पूजा अर्चना कर और फीता काटकर मास व्यापी चलने वाली राज्यकीय श्रावणी मेला का विधिवत उद्धघाटन किया।शंखनाद और मंत्रो उच्चारण के कर्णप्रिय ध्वनि के साथ श्रावणी मेला का हुआ शुभारंभ पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर और कृषि मंत्री दीपिका पांडे ने काटा फीता देवघर-यह श्रावणी मेला राज्य ही नहीं देश मे एक विशिष्ठ पहचान रखती है।हम सबों का उद्देश्य है पहुंचने वाले कांवरियों की सुविधा और सरलता पूर्वक जलार्पण करवाया जाए ताकि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।उक्त बातें मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने मेला के शुभारंभ के बाद कहीं।वहीं मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि इस पावन पवित्र श्रावणी मेला का शुभारंभ हो चुका है।कावंरियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।सूचना के अनुसार अच्छी संख्या में कांवरिया बाबा दरवार पहुंचने के लिए निकल पड़े हैं।मुख्यमंत्री के निर्देशन में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।बताते चलें कि मंत्र उच्चारण और शंख नाद की कर्णप्रिय ध्वनि के साथ झारखंड बिहार बॉर्डर स्थित कांवरिया पथ पर रबिवार को सूबे के पेयजल एवं स्वक्षता मंत्री मिथलेश ठाकुर और कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने पूजा अर्चना कर और फीता काटकर मास व्यापी चलने वाली राज्यकीय श्रावणी मेला का विधिवत उद्धघाटन किया।मौके पर इस दौरान विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर बाबा बैधनाथ से कुसलात पूर्वक श्रावणी मेला सम्पन्न होनें की कामना किया गया।

बताते चलें कि कांवरिया पथ पर कावरियों का जत्था अब निर्वाध दिखने लगा है।वहीं रबिवार को गुरु पूर्णिमा पड़नें के कारण इसकी महत्ता और बढ़ गयी।वहीं श्रावण मास की पहली सोमवारी को जलार्पण करनें की इच्छा लिए कांवरिया बन्धु अपने गंतव्य मंदिर की ओर बिना रूके बिना थके बढ़ते चले जा रहे थे।बताते चलें कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने भी कड़ी मेहनत कर पूरी विधि व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया है।जिला के सभी विभाग के अधिकारी अपने अपने विभागों की व्यवस्था को सुनिश्चित करनें के लिए तटस्थ दिखे।इस दौरान मौके पर राज्य के पर्यटन सचिव मनोज कुमार,उपायुक्त विशाल सागर,उपविकास आयुक्त नवीन कुमार,स्थानीय विधायक नारायण दास,सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा,एसपी अजित पीटर डुंग डुंग,एसडीएम सागरी बराल,मधुपुर एसडीएम सहित विभागीय सभी अधिकारी,जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय शर्मा,सुरेश शाह,कांग्रेस लीडर मुन्नम संजय,मणिशंकर,रवि केशरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। वहीं मौके पर उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस मास व्यापी चलने वाली मेला का विधिवत घोषणा किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *