प्रियंका गांधी ने यूपीएससी की इस प्रक्रिया पर सरकार से जवाब मांगा है. उन्होंने यूपीएससी की प्रक्रिया में गड़बड़ी को लाखों युवाओं के सपनों और उनके विश्वास पर चोट कहा है. उन्होंने कहा, ‘UPSC देश की सबसे नामी परीक्षा है और उससे निकले लोग शासन व्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण स्तम्भ होते हैं. देश के करोड़ों लोगों का भरोसा और हमारे रोजमर्रा के शासन-प्रशासन का कामकाज इस संस्था की पेशेवर प्रणाली से जुड़ा है.’
UPSC ने ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ दिल्ली क्राइम ब्रांच में FIR दर्ज करा दी है. जालसाजी, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट और दिव्यांगता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन पर सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में धांधली का आरोप लगा है. इस मामले के सामने आने के बाद यूपीएससी के सर्टिफिकेट सिस्टम और इसकी प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस की महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा ने भी यूपीएससी की प्रक्रिया पर कई सवाल उठाते हुए मोदी सरकार को घेरा है.