क्या आपको पता है कि अब आप व्हाट्सएप की मदद से भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं? अब ऐसा करना बेहद आसान हो गया है. इस चीज के लिए आपको घर से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आप बेहद आसान तरीके से घर बैठे ही आईटीआर को फाइल कर सकेंगे.दरअसल, भारत में ऑनलाइन टैक्स फाइलिंग समाधानों में जाना पहचाना नाम क्लियरटैक्स ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक खास सर्विस की शुरूआत की है.
व्हाट्सएप के जरिए उपलब्ध यह नई सेवा, 2 करोड़ से ज्यादा कम इनकम वाले ब्लू कॉलर वर्कर्स के लिए टैक्स दाखिल करने में बदलाव लाने के लिए तैयार है, जो पहले कर दाखिल करने की जटिलता के कारण अक्सर आईटीआर फाइल करने से चूक जाते हैं. आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस के जरिए क्लियरटैक्स की नई सर्विस में आप सीधे व्हाट्सऐप की मदद से चैट-बेस्ड अनुभव ले सकेंगे.हालांकि इस सर्विस की मदद से आप अभी आईटीआर 1 और आईटीआर 4 फॉर्म ही भर सकते हैं.