स्थान- नई दिल्ली
रिपोर्टर- रितु कर
स्लग- 10वीं पास-ITI वालों के लिए निकली 2400 से अधिक रेलवे में वैकेंसी
एंकर- रेलवे में शामिल होने का अच्छा मौका है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने 10वीं पास-ITI कर चुके उम्मीदवारों के लिए अप्रेंटिस पदों पर 2400 से अधिक वैकेंसी निकाली है. अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर rrccr.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं, जो 15 अगस्त शाम 5 बजे तक चलेंगे. आवेदन की अवधि के बाद, परिणाम घोषित होने के बाद दस्तावेज़ सत्यापन की तारीख बताई जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देखें.