मुकेश अंबानी ने चीन के गुरूर को तोड़कर रख दिया है। जिस चीन को सबसे बड़ा मोबाइल बाजार होने का गुरूर था, उसे जियो ने चकनाचूर कर दिया है। मोबाइल बनाने से लेकर उसके इस्तेमाल और डेटा यूज में भारत, ड्रैगन को पीछे छोड़ रहा है। मतलब साफ है कि भारत एक उभरता हुआ मोबाइल बाजार है, जहां ग्रोथ की ज्यादा संभावनाएं है। आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। रिपोर्ट की मानें, तो रिलायंस जियो चीनी कंपनियों को पीछे छोड़कर दुनिया भर में डेटा खपत के मामले में सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभरी है।
रिलायंस जियो के जून तिमाही के नतीजों की मानें, तो जियो नेटवर्क पर डेटा खपत तिमाही में 44 एक्साबाइट यानी 4400 करोड़ जीबी से ज्यादा रहा है, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 33 फीसदी ज्यादा है। यह पहला मौका है, जब देश में किसी टेलीकॉम नेटवर्क पर डेटा खपत औसतन प्रतिदिन 1 जीबी से ज्यादा है। जियो 5G नेटवर्क का यूजरबेस करीब 13 करोड़ है। मौजूदा वक्त में जियो 5G नेटवर्क बिल्कुल फ्री है। मतलब जियो 5G डेटा इस्तेमाल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ रहा है।