धनबाद, झारखंड झारखण्ड सरकार ने सहिया संघ से 2020_2021 में करोना योद्धा का काम लिया लेकिन प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया। सरकार ने सहिया से करोना योद्धा के रूप में काम लिया । लेकिन प्रोत्साहन राशि का भुगतान अब तक नही किया। सहिया संघ के अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह ने। कहा की करोना के समय जब सभी लोग अपने अपने घरों में होते थे उस समय सहिया करोना योद्धा बन कर गली मोहल्ले में अपनी जान पर खेल कर लोगों को सहायता कर रही थी। सहिया श्रीमती प्रीति झाइयां ने कहा की हम सहिया को कर्मचारी का दर्जा दिया जाए ताकि हमारा भी पहचान मिले हमारे माली हालत में सुधार हो । इनकी मांग है की मानदेय में बठोतरी की जाए।अस्थाई कारण कर्मी का दर्जा दी जाए। कोविड 19 सहित तमाम बकाया राशि का भुगतान दुर्गा पूजा से पहले की जाए।सहिया के लिए रेस्ट रूम के बायबस्था किया जाए। ग्रामीण और शहरी में भेद भाव बंद किया जाए। टुंडी से श्रीमती सलीरा मरांडी ने कहा की हमारे मेहनत की राशि सरकार देने में हमेशा विलंब करती है ,हर महीना उसका भुगतान हो। श्रीमती रानी भंडारी ने कहा की करोना योद्धा बन कर पूरे छेत्र की सेवा किया। लेकिन प्रोत्साहन राशि का भुगतान सरकार ने अब तक नही किया
Posted inJharkhand