देवघर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ की बैठक आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी को लेकर यह बैठक की गई जिसमें देवघर जिला के अलावा दुमका जिला और राज्य के भी वरीय अधिकारी मौजूद थे। सीएम ने कहा की बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं और सभी श्रद्धालू सुगमता पूर्वक बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक कर सके इसको लेकर मैने अधिकारियो को दिशा निर्देश दिया है साथ ही कहा की किसी तरह की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की
जाएगी। श्रद्धालू को सुगमता से जलार्पण के साथ ही यहां से वापस भेजना हम सभी की जिम्मेदारी है राजकीय श्रावणी मेला का संचालन अच्छे से हो इसको लेकर सभी लोग लगे हैं और तैयारी अच्छी है। मीडिया कर्मी ने पूछा की बीजेपी ये आरोप लगाती है की आपके शासन में संथाल परगना की डेमोग्राफी चेंज हो रही है इसके जवाब में उन्होंने कहा अभी में कोई राजनीतिक बयान नही दूंगा समय आने पर इसका भी जवाब देंगे।