बांग्लादेश में इन दिनों हालात सामान्य नहीं हैं. सरकारी नौकरियों में कोटा सिस्टम खत्म करने की मांग को लेकर छात्र हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालात को नियंत्रित करने के लिए राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लागू किया गया है. इसके बाद करीब 1,000 भारतीय छात्र बांग्लादेश से वापस लौटे हैं. बता दें कि हिंसक झड़पों में अभी तक 115 से अधिक लोग मारे गए हैं. त्रिपुरा से सटे
बांग्लादेश के सीमावर्ती जिले ब्राह्मणबारिया मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले 36 छात्रों के लिए BSF मसीहा बन गई है. दरअसल, 20 जुलाई की सुबह त्रिपुरा फ्रंटियर के महानिरीक्षक पीयूष पुरुषोत्तम पटेल के पास बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र के पैरेंट्स का फोन आया. उन्हें वहां फंसे भारतीय छात्रों की दुर्दशा के बारे में बताया गया. साथ ही कहा कि इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क न होने के कारण छात्रों की कुशलक्षेम पता करना मुश्किल हो रहा है.