नीट यूजी विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान CJI ने सॉल्वर गैंग के पेपर उड़ाने और छात्रों को रटवाने वाले 45 मिनट की टाइमलाइन पर हैरानी जताई है. 18 जुलाई को सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि आपके (NTA) अनुसार छात्रों को सुबह 10.15 बजे पेपर मिल गया. इसमें 180 प्रश्न हैं. क्या यह संभव है 45 मिनट में छात्रों को सॉल्व पेपर दे दिया जाए?
NEET UG परीक्षा रद्द होगी या नहीं? 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में 4 घंटे चली सुनवाई के बाद भी इसका फैसला नहीं हो सका है. चीफ जस्टिस डी.वाई.
चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को सभी नीट यूजी परीक्षार्थियों के मार्क्स (सिटी और सेंटर वाइज) शनिवार दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया है. सुनवाई के दौरान पेपर लीक, CBI-IIT मद्रास की रिपोर्ट, परीक्षा में गड़बड़ी की पूरी टाइमलाइन, कितने सॉल्वर्स पकड़े गए समेत कई मुद्दों पर बहस हुई. इस बीच सॉल्वर गैंग के नीट का पेपर उड़ाने और छात्रों को रटवाने वाले 45 मिनट की टाइमलाइन पर SC ने भी हैरानी जताई है.