बाढ़ से सरपट निकाला तो दंग रह गई ऑस्ट्रेलियाई महिला

बाढ़ से सरपट निकाला तो दंग रह गई ऑस्ट्रेलियाई महिला

मुंबई शहर अन्य चीज़ों के अलावा अपनी बारिश के लिए भी मशहूर है. शहर के कई हिस्सों में ये मौसम माहौल को रोमांटिक बना देता है तो कई जगह सड़कें पानी में डूबी नजर आती हैं. पूरे मुंबई में बाढ़ और जलभराव तो जैसे एक आम नजारा बन गया है, खासकर सबवे में. लगभग हर साल, जुलाई से सितंबर के महीनों के दौरान बारिश से शहर जाम हो जाता है. आजकल भी वहां ऐसा ही नजारा है. ‘धरती पर इंडिया वाले सबसे कूल’ इस बीच, एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर मुंबई

में अपने उबर ड्राइवर को समय पर हवाई अड्डे तक पहुंचाने के लिए बाढ़ के बीच से बड़े आराम से गुजरने के लिए धन्यवाद दिया. ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्टर और कंटेंट क्रिएटर, ब्री स्टील को उस समय बहुत आश्चर्य हुआ जब उनके उबर ड्राइवर ने मुंबई की सड़कों पर बाढ़ के बावजूद बड़े ही आराम से सुबह 3 बजे उनको हवाई अड्डे तक पहुंचा दिया. ब्री ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा- ‘इस ग्रह पर भारतीय लोग सबसे कूल और गजब हैं?! हम बाढ़ के पानी से ऐसे गुजरे जैसे यह कोई बड़ी बात ही नहीं! यह डरावना था! ये केवल भारत में ही हो सकता है.’ उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *