गोवा से करीब 102 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में एक कंटेनर मालवाहक व्यापारिक जहाज में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है.अधिकारियों ने बताया कि यह जहाज गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से श्रीलंका के कोलंबो जा रहा था. इस घटना की सूचना मिलते ही भारतीय तटरक्षक बलों ने तुरंत एक्शन लेते हुए बचाव जहाजों (आईसीजी) को मदद के लिए पहुंचने को कहा है.साथ ही घटना की स्थिति पर नजर रखने के लिए आईसीजी डोर्नियर विमानों को भी उतारा गया है. जहाज के अगले हिस्से में
लगी है आग बताया जा रहा है कि जहाज अंतरराष्ट्रीय समुद्री खतरनाक सामान (IMDG) ले जा रहा था और इसके अगले हिस्से में विस्फोट की सूचना है. अधिकारियों ने कहा कि बचाव के लिए जहाज घटनास्थल पर पहुंच गया है और खराब मौसम के बावजूद भी आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.अधिकारियों ने कहा कि हादसे का शिकार हुए जहाज के चालक दल से बात हुई है और उन्हें सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया गया है. साथ ही अतिरिक्त अग्निशमन प्रयासों को बढ़ाने के लिए गोवा से दो आईसीजी जहाजों को रवाना किया गया है.