तेतुलमारी। जोगता थाना क्षेत्र के टाटा सिजुआ 12 नंबर में स्थापित शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक महाविद्यालय के सम्मन समारोह को संबोधित करते हुये वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्धन ने कहा कि सभी छात्रों को कहा कि अपने जीवन मे प्रथम दूतीय तृतीय से नही आगे के भविष्य में अभी और कड़ी परीक्षा होने वाली है,अपने पवार को समझना पड़ेगा,जीवन मे लक्ष्य को केंद्रित करके पढ़ाई कर जीवन के हर मोड़ में सफलता कदम चूमेगी।मुझे गर्व होगा जब आपमे से कोई हमारे लेबल तक पहुचे तो, उसकी तैयारी में लग जाये। टुंडी विधायक सह महाविद्यालय के सचिव मथुरा प्रसाद महतो ने कहा शिक्षा के वगैर मनुष्य का जीवन अधूरा है, इस कॉलेज में झारखंड मध्यमा परीक्षा का एक मात्र सेंटर इस शक्ति कॉलेज में देना गर्व की बात है। इसके लिये सभी बधाई के पात्र है,टाटा स्टील के अधिकारीरियो ने भी सफल छात्र छात्राओं व उनके
अभिभागक,शिक्षक,पुरस्कार किया।कॉलेज के लगभग 4500 छात्र है ,इससे पता चलता है महाविद्यालय का परिणाम कितना बेहतर होगा उसका अनुमान लगाया जा सकता है। वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्धन, विधायक सह सचिव मथुरा प्रसाद महतो,टाटा स्टील के चीफ सिजुआ ग्रुप विकाश कुमार,सिटी एस पी अजित कुमार,सिजुआ कोलियारी हेडसंजीव ठाकुर,सिजुआ ग्रुप हेड पीयूष कुमार सहित अन्य अतिथियों ने आर्ट्स, साइंस, कामर्स के टॉपर को मोमेंटो,बुके,शाल व नगद राशि देकर सम्मानित किया। दीप प्रज्वलित के बाद स्वागत भाषण, व रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।आर्ट्स के टॉपर निधि कुमारी,सहीत दूसरे व तृतीय स्थान प्राप्त ऋषिजेश पासवान,ऋषिका कुमारी,मधु कुमारी सहित सैकड़ो अन्य छात्र छात्राओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार महतो व विधायक सह महाविद्यालय के सचिव मथुरा प्रसाद महतो ने किया। संचालन रमेश प्रसाद महतो व अध्यक्षता टुंडी विधायक सह महाविद्यालय के सचिव मथुरा प्रसाद महतो ने किया।