वीओ-भारत में अगर किसी भी धार्मिक जुलुश में धार्मिक झंडा के साथ अपने देश का राष्ट्रीय ध्वज लहराते नजर आए तो समझ में आता है की अपने राष्ट्र के प्रति हृदय में अथाह प्रेम उमड़ रहा है।पर किसी भी तरह के धार्मिक जुलुश में भारत का झंडा ना लेकर फिलिस्तीन का झंडा लहराना ये आखिर कैसी मानसिकता हो सकता है।मामला झारखंड के रामगढ़ जिला भदानी नगर
ओपी क्षेत्र के चिकोर गांव का है जहां मुहर्रम के जुलुश में खुलकर फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ।इस पर आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष नें ब्यान जारी कर कहा की यह कोई छोटी बात नही है ऐसे लोगों पर जल्द सरकार,प्रशासन देश-द्रोह का मामला दर्ज करें क्योकि भारत में राष्ट्रीय ध्वज लहराना हमारी शान है पर किसी और देश का झंडा लहरे ऐसे कुकृत्य को कोई भी भारतीय बर्दास्त नही करेगा।