स्लग– उत्तराखंड में लंपी वायरस की आहट लक्षण दिखाई देते ही तुरंत पशु चिकित्सक से करें संपर्क
रिपोर्टर– सचिन गुप्ता
स्थान –लाल कुआं
एंकर–लंपी वायरस ने उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है तमाम गोवंश जहां इसकी चपेट में आ गए हैं वहीं क्षेत्र में पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विभाग ने भी गायों में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
आपको बता दें कि लंपी वायरस ने इस समय सारे भारत में गायों को अपनी चपेट में ले लिया है इस संबंध में पशु चिकित्सक जीएस खाती ने कहा की अफवाहों से बचते हुए अपने पशुओं में लक्षण दिखाई देते ही तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें विभाग द्वारा कई टीमें बनाकर वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और टीम के अपने यहां पहुंचने पर सहयोग करते हुए अपने पशुओं का वैक्सीनेशन कराएं एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से घबराए नहीं बल्कि पशु चिकित्सक की सहायता लेते हुए इस संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए पशुओं को आवश्यक चिकित्सा उपलब्ध कराएं।
बाइट –जीएस खाती पशु चिकित्सा अधिकारी
लाल कुआं नैनीताल