देश में बढ़ती हुई SMS धोखाधड़ी को रोकने के लिए, दूरसंचार विभाग ने दो टेलीमार्केटिंग कंपनियों, V-कॉन इंटेलिजेंट सिक्योरिटी और OneXtel मीडिया का कामकाज बंद कर दिया है. इस चीज का खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है. विभाग ने 15 जुलाई के अपने आदेश में कहा कि इन दोनों कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर फर्जी और धोखाधड़ी वाले
SMS भेजे.ठगी करने वाले SMS भेजने के लिए इन कंपनियों ने टेलीकॉम विभाग के नियमों को तोड़ा है, इसीलिए विभाग ने सख्त आदेश दिया है. आदेश में लिखा है कि, ‘देश के लोगों को साइबर अपराध और धोखाधड़ी से बचाने के लिए, इन दो कंपनियों को तुरंत बंद करने का निर्देश दिया जाता है. और उनके खिलाफ फर्जी और धोखाधड़ी वाले SMS भेजने के लिए DLT प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करने की पुलिस शिकायत दर्ज कराई जाए.’