AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आदेश के आधार पर अब हर खाने वाली दुकान-ठेले के मालिक को अपने नाम का बोर्ड लगाना होगा, जिससे कोई कांवड़िया गलती से मुसलमान की दुकान से सामान न खरीद ले. असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया साइड ‘एक्स’ पर एक पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, ‘ उत्तर प्रदेश पुलिस के नए आदेश के अनुसार अब हर खाने वाली दुकान या
ठेले के मालिक को अपना नाम बोर्ड पर लगाना होगा ताकि कोई कांवड़िया गलती से मुसलमान की दुकान से कुछ न खरीद ले. इसे दक्षिण अफ्रीका में अपारथाइड कहा जाता था और हिटलर की जर्मनी में इसका नाम ‘जूडेन बॉयकॉट’ (Judenboycott) था. पुलिस ने शुरू कीं तैयारियां दरअसल, यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.राज्य में 240 किलोमीटर लंबा कांवड़ मार्ग है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली दुकानों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत सभी खान-पीन की दुकानें, होटल, ढाबे-ठेले वालों को अपने नाम लिखने का आदेश दिया गया है.