महिला एशिया कप 2024 का आगाज 19 जुलाई को होगा। श्रीलंका क्रिकेट की मेजबानी में इस टूर्नामेंट के तहत कुल 15 मैच खेले जाएंगे, जिनमें दो सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं। भारतीय टीम महिला एशिया कप के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है। इससे पहले भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बताया कि वह किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं।
भारत शुक्रवार को अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी टूर्नामेंट के लिए शनिवार को टीम की घोषणा कर दी थी।भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में खेलती नजर आएंगी। वहीं, स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है।