बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन एवं जलाभिषेक की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए शीर्ष समाजिक संस्था जन अधिकार मंच ने जय माता दी नि: शुल्क बाबा बैद्यनाथ धाम कांवड़िया यात्रा का आयोजन किया है। रविवार दिनांक 21/7/24 को वातानुकूलित बस द्वारा शहरपुरा शिव मंदिर से कांवड़ियों का जत्था रवाना किया जाएगा। तत्पश्चात सोमवार 22 तारीख को सुल्तानगंज से जलभर कर आगामी बुधवार को बाबा को जल अर्पित किया जाएगा। देवघर में जल अर्पण कर बाबा बासुकिनाथ में दर्शन कर सभी श्रद्धालु वापस सिंदरी लौट आंएगे। विदित हो कि पिछले दो वर्षों से इस कार्य का आयोजन किया जा रहा है जो बहुत ही सफलता पूर्वक संपन्न होता है।
ऐसे श्रद्धालु जो आर्थिक एवं अन्य कारणों से इच्छा होने के बाबजूद बाबा बैद्यनाथ के दर्शन नहीं कर पाते थे वे इस कार्यक्रम के होने से बाबा के दर्शन की मनोकामना पूरी करते हैं। उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन में जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने दी। संवाददाता सम्मेलन में सिंह ट्रेवल्स के अंकित सिंह तथा जय माता दी मंदिर के भाई दा, कुमार राजेश, नवीन रजक, सुरेश सिंह,गौरव, अतुल, असीम बनर्जी, मनीष सिन्हा, प्रिय रंजन सिंह,तेजु सिंह, विनोद राम, देवनन्दन सिंह, नंदलाल, दीपक रजक , सत्यदेव सिंह मौजूद थे