झारखंड,निरसा
रिपोर्ट, आजाद अंसारी
बीसीसीएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जनता मजदूर संघ ने ट्रांसपोटिंग किया ठप
चिरकुंडा BCCLके CV एरिया12 लायकडीह साइडिंग में नियमों को ताक पर रखते हुए रैक लोडिंग करने के विरोध में जनता मजदूर संघ कुंती गुट ने विभिन्न मांगों को लेकर टालमटोल करने पर एक बार फिर हल्ला बोल किया है। बुधवार को जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव साफ़िर खान के नेतृत्व में लायकडीह CV एरिया 12 का ट्रासपोटिंग ठप किया है। मीडिया से बात करते हुए साफ़िर खान ने बीसीसीएल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की रिजेक्ट कोयले के बदले वास कोयले भी मिलीभगत से लोडिंग कराया जा रहा और बेरोजगारी के दौर में यहां मशीनों से लोडिंग का कार्य किया जा रहा है। यहां के प्रबंधक से मैनुअल लोडिंग, कोयला लोड वाहनों पर प्रदूषण को लेकर तिरपाल देकर ट्रांसपोटिंग करना तथा यहां के स्थानीय बेरोजगार लोगों को रोजगार देने जैसे कई मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया है। BCCL की ओर से वार्ता के लिये सेल्स मैनेजर सम्राट चटर्जी आए थे और दो दिनों का समय दिया गया है आश्वशन के बाद धरना समाप्त किया गया है। मांगे पूरी नही होती है तो आगे रणनीति तैयार कर जोरदार तरीके से आंदोलन किया जाएगा। साफ़िर खान ने कहा पहले भी मांगो को लेकर प्रबंधक से लेकर उपायुक्त तक लिखित दिया गया है। लेकिन कोई आश्वासन या कार्यवाही नही हुई थी।
बाइट: साफ़िर खान, क्षेत्रीय सचिव, जनता मजदूर संघ