विद्युत विभाग द्वारा जगह-जगह पर लगाए जा रहे उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए कैंप,
रिपोर्टर सचिन गुप्ता
स्थान -लाल कुआं,
एंकर- विद्युत विभाग द्वारा लाल कुआं में जगह-जगह पर उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं, इन कैंपों के द्वारा लोगों की समस्याएं व उनके निस्तारण हेतु अधिकारियों द्वारा तुरंत कार्रवाई की जा रही है,
बताते चलें कि लाल कुआं क्षेत्र में विद्युत विभाग के एसडीओ संजय प्रसाद ने बताया कि लाल कुआं क्षेत्र में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए इन कैम्प में ही लोगों की समस्याओं का निवारण करने का प्रयास किया जा रहा है और वही इन कैंपों में बिल संबंधी समस्याएं, कलेक्शन संबंधी समस्याएं या अन्य समस्याओं के निवारण के लिए यह कैंप लगाए जा रहे हैं,
वहीं उपभोक्ता निवारण मंच द्वारा लाल कुआं में भी कैंप लगाया गया ,जिसमें 16 शिकायतें आई उनमें से एक शिकायत का निवारण त्वरित कर दिया गया और वही बाकी शिकायतों पर अक्टूबर तक निवारण कर दिया जाएगा,
वहीं जहां लगातार कैंपों के माध्यम से हम उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निवारण कर रहे हैं,
वही कैंपों के द्वारा राजस्व वसूली भी की जा रही है ,जिन उपभोक्ताओं के पिछले पुराने बिल अभी तक जमा नहीं हुए हैं उनसे भी जमा करवाने के लिए कहा जा रहा है, तथा जमा नहीं करने के लंबे समय होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई भी की जा रही है,
वही त्यौहार सीजन प्रारंभ होने से पूर्व ही विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं, धोला खेड़ा 33kv पर तेजी से कार्य किया जा रहा है ,जिसमें लॉपिंग,चॉपिंग ,मेंटेनेंस, जंपर चेंज इत्यादि सभी कार्य किए जा रहे हैं और आसपास के अन्य स्थानों पर भी कार्य चल रहा है,
त्यौहार सीजन के मद्देनजर लाइन सुचारू रहे तथा उपभोक्ताओं को कोई समस्या ना आए इसके लिए विभाग पूरी करें सक्रियता से कार्य कर रहा है,
बाईट- संजय प्रसाद, एसडीओ विद्युत विभाग( लालकुआं)