बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड रोहतास के तत्वाधान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंद्रकैंथी,चेनारी में स्काउट और गाइड दल का हुआ गठन। जिला संगठन आयुक्त,स्काउट अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण शिविर चलाया गया। जिला संगठन आयुक्त ने बताया कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से शारिरिक ,मानसिक, अध्यात्मिक विकाश एवं चारित्रिक निर्माण कर आदर्श नागरिक बनाना एवं उनके अंदर नेतृत्व की क्षमता को बढ़ाना।कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट और गाइड प्रार्थना से किया गया एवं विद्यालय के स्काउट मास्टर सुनील कुमार पटेल के द्वारा सभी स्काउट और गाइड को प्रतिज्ञा दिलाई गई एवं विद्यालय के गाइड कैप्टन प्रांजुल द्वारा जल जीवन हरियाली के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में स्वच्छता का कार्यक्रम भी चलाया गया।
वहीं प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि स्काउटिंग एक जीने की कला है। स्काउट के माध्यम से सामाजिक कार्यों में सहयोग करने के लिए मौका मिलती है। इस प्रशिक्षण में स्काउट शौरभ राज, राहुल कुमार,प्रीतम कुमार, शशि पाल, अभय पाल,गाइड में दीप रानी राज, ब्यूटी कुमारी, लवली दुबे,अवर्तिका आनंद,प्रिया कुमारी, प्रियांशु कुमारी,रानी कुमारी,सिमा,पुष्पा कुमारी, स्नेहा, लक्ष्मीना,सूरबी के साथ सभी स्काउट और गाइड और सभी शिक्षक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ की गई।