बरसात का मौसम शुरू होते ही मच्छरों से होने वाले खतरनाक डेंगू पर रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा कमर कस सफाई अभियान कराया जा रहा है।इस क्रम में जामुड़िया पंचायत समिति के केंदा ग्राम पंचायत की ओर से ईस्ट केंदा कॉलोनी के खटाल पड़ा में साफ सफाई अभियान के साथ साथ दावा का छिड़काव किया जा रहा है।केंदा ग्राम पंचायत के उप प्रधान देवासिश चटर्जी ने कहा की बरसात के समय में जानलेवा डेंगू बीमारी से लोगों के बचाव के लिए नालियों की सफाई के साथ ही
नालियों तथा कूड़ेदान में मच्छरों को मारने वाले दावा का छिड़काव कराया जा रहा है।उन्होंने कहा की इस क्षेत्र में डेंगू अपना पांव पसारे उससे पहले साफ सफाई का काम पंचायत की ओर से चल रहा है।उन्होंने बताया की खटाल इलाका में गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप ज्यादा रहता है जिससे डेंगू का खतरा ज्यादा रहता है जिसे देखते हुए सबसे पहले खटाल इलाका में साफ सफाई किया जा रहा है।वही पूरे पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई के साथ साथ दावा का छिड़काव कराया जायेगा।उन्होंने कहा की डेंगू पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए स्वस्थ विभाग तथा मेडिकल टीम के सदस्यों द्वारा घर घर जाकर सर्वे भी किया जा रहा है।टीम के सदस्यों द्वारा सभी को किसी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत पंचायत अथवा स्वस्थ केंद्र से संपर्क करने की हिदायत दिया गया।