
झूठे वायदे करती है हेमंत सरकार। जी हां मौका था पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह और भाजपा नेत्री रागिनी सिंह के 11वी शादी की सालगिरह का धनबाद के सिंह मेंशन आवास पर सुबह से ही बधाईयां देने वालों का ताता लगा रहा तरह तरह के पुष्प गुच्छ,गुलदस्ता,और मिठाई का दौर काफी समय तक चलता रहा newz इंडिया 24 भी पहुंची बधाई देने और भाजपा कार्य समिति के सदस्य रागिनी सिंह से आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी के विषय में भी जानना चाहा साथ ही जमशेदपुर विधायक सरयू राय के द्वारा उठाए गए सवाल, जो कि अभी एक दिन पहले उन्होंने अपने प्रेस कांफ्रेंस में उठाया था उस पर भी उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही सुनिए क्या कहा उन्होंने ने प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के सिंह मेंशन से।