उत्तर प्रदेश का बुलडोजर मॉडल, जिसे अन्याय के खिलाफ न्याय का प्रतीक बताया जाता रहा है. लेकिन उसी बुलडोजर के खिलाफ अब सरकार के मंत्री सवाल उठाने लगे हैं. सवाल इसलिए क्योंकि अब लखनऊ में कुकरैल के किनारे रहने वाले दो हजार घरों पर बुलडोजर वाली कार्रवाई का डर सामने आया है . ‘योगी जी से अनुरोध है…’ लखनऊ में पंतनगर के निवासियों
का कहना है, ‘ये गलत है तो फिर कौन सही है. हम लोग कहां जाएंगे, बच्चे बड़े हो गए हैं. रो-रो कर आंसू सूख चुके हैं. बच्चे बड़े हैं. आप चाहते हैं कि मर जाएं. हम पर ही बुलडोजर चला दो. हम लोगों को छोड़ दीजिए. हम लोग बहुत परेशान हैं. पढ़ाई की उम्र है. कहां जाएंगे.’