त्रैमासिक बैठक में लघु वेतन कर्मचारियों की समस्याएं |

त्रैमासिक बैठक में लघु वेतन कर्मचारियों की समस्याएं |

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा छिंदवाड़ा की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश लघुवेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कपाले एवं संभागीय निरीक्षण समिति अध्यक्ष दीपक सावनेरे ने बताया कि मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा जिला छिंदवाडा की त्रैमासिक बैठक आज दिनांक 14.7.2024 को मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी भवन मोहन नगर रोड छिंदवाडा में आयोजित की गई । बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं इसमें पद नाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक किया जाना, ग्रेड पे 1300 के स्थान पर 1800 किये जाने, स्थायी कर्मी को सातवा वेतनमान का लाभ, नियमितिकरण, 30 दिनों का अर्जित अवकाश नगदीकरण, अंशकालीन में कर्मचारी, रासोईया बहनों. आटसौंस, ठेका प्रथा बंद करने उन्हें कलेक्टर दर दैनिक वेतन भोगी की श्रेणी रखा जाएं। गृह भाडा भत्ता केन्द्र के समान देने. 4 प्रतिशत डीए प्रदान करने आदि सभी मांगो के निराकरण लिए संभागीय एवं प्रांतीय संगठन से निर्देश प्राप्त कर कार्य योजना बनाना तय किया गया एवं समस्त विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई ताकि जिला अध्यक्ष महोदय के आदेश अनुसार जिला अध्यक्ष कार्यालय में होने वाली संयुक्त परामर्श दात्री समिति एवं विभागीय परामर्श दात्री समिति की आगामी होने बाली बैठकों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की विभिन्न समस्याओं का समाधान करवाया जा सके।

लघु वेतन कर्मचारी संघ के समस्त कर्मचारी आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका मध्यान भोजन रसोइयों एवं सहायिकाएं कार्यभारित कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अंशकालीन कर्मचारी आशा उषा कार्यकर्ता कोटवार प्रकोष्ठ एवं तहसील अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष सहित सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी बैठक में, मुख्य रूप से संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री बालाराम परतेति पूर्व जिला सचिव एवं मार्गदर्शक श्री नारायण ढाकने जी सलाहकार श्री काशीराम शुक्ला जी. संभागीय निरीक्षण समिति अध्यक्ष दीपक सावनेरे, जिलाध्यक्ष संजीव कपाले, जिला सचिव किशोर सावले, जिला कोषाध्यक्ष राजू काकोडिया, कृपाराम परतेती, सगरलाल नागवंशी, महेश शर्मा, संजय कडू लालसिंग मालवी, धर्मेन्द्र बाघमारे, हेमंत पाटिल, राजकुमार मालवी, कमलेश चौबीतकर, अनतां तायवाडे, रत्नाकर तिजारे, नवल किशोर महरोलिया, मोहन पाल, महिला प्रकोष्ट सकुन ओक्टे, यशौदा बैलवंशी, नीतू ठाकुर, बोवड़े जी माध्यान भोजन स्य सहायता समूह अध्यक्ष एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्तिथ रहे। उपस्तिथ सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने अपने जन्मदिन एवं शुभ अवसरों पर वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *