तेतुलमारी (धनबाद): संडे कटौती के विरोध में ब्लास्टिंग के 16 कर्मियों ने कार्य का विरोध जताते हुये हाजरी बनाने से किया इनकार कर प्रदर्शन किया ब्लास्टिंग कर्मियों ने आक्रोशित कर्मियों ने कहा कि तेतुलमारी कोलियरी में 300 संडे अप्रूवल है। जिसमे अभी कटौती करके मात्र लाइट पानी बिजली 89, ब्लास्टिंग में 16 मिलता था आज 11 मिला वो भी बहिष्कार कर दिया। जबकि शावेल ऑपरेटर, डम्फर ऑपरेटर,व अन्य को बिना कार्य का संडे दिया जा रहा है। जो न्याय संगत नही है।विरोध करने वाले ब्लास्टिंग कर्मी रामस्वरुप सिंह ने कहा कि संडे कटौती में भेदभाव को लेकर ब्लास्टिंग विभाग के 16 कर्मियों ने विरोध जताते हुए कहा कि कोलियरी प्रबंधक संतोष चौधरी 1 हजार में संडे व 2 हजार में हॉलिडे बेचने का कार्य करते है जिससे कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। कर्मियों ने कहा कि जमीन विवाद के कारण एक सप्ताह से ब्लास्टिंग कार्य रुका हुआ है इसमें कर्मियों का क्या दोष है,कर्मियों ने कहा कि कोलियरी प्रबंधक संतोष चौधरी संडे के नाम पर 1000 व हॉलिडे के नाम पर 2-2 हजार रुपये लेते है कर्मियों से,जो कर्मी पैसा नही देते है उन्हें संडे या हॉलि डे से बंचित होना पड़ता है।
गार्ड को 14 संडे कोल डंप के नाम पर 15 संडे बिना काम के 295 संडे मिलता है जो जांच का विषय है। आज ब्लास्टिंग में 16 में 11कर्मी को संडे मिला इसलिये सभी ने विरोध करते हुये हाजरी नही बनाया।समर्थन में सभी 16 कर्मी ने कार्य का बहिष्कार किया।कर्मियों ने कहा कि पी एस टी 2 नंबर खदान में जरूरत से ज्यादा को संडे दिया जाता है।जो गलत है। कोलियरी प्रबंधक संतोष चौधरी से दूरभाष पर सम्पर्क नही हो सका। मौके पर शंभू नाथ गुप्ता, रामस्वरूप सिंह, प्रीतम पासवान, अरबिंद चौहान, अनिल गोराई, आनंद महतो हुबलाल मांझी,लखन कर्मकार,महेंद्र कुजहर ,दिलीप चौहान, सुधीर बाऊरी, शुकरा बाऊरी, बलराम चंद्र महतो, नगीना भुईयां, छकल साव, बुतवा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 16 ब्लास्टिंग कोलकर्मी सोमवार को महाप्रबंधक से मिलने की बात कही।