तामिया__ग्राम पंचायत बम्होरी मे किचढ पर चलने को मजबूर ग्रामीण

आदिवासी विकास खण्ड तामिया मे आजादी के 75बर्षो के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वचिंत ग्रामीण तामिया जनपद पंचायत के चावलपानी क्षेत्र ग्राम पंचायत बम्होरी मे किचढ पर चलने को मजबूर ग्रामीण वही हरपुरा पचांयत के आमाढाना के ग्रामीण नदी का गदां पानी पीकर हो रहे बीमार जनप्रतिनिधि हो या प्रशासन सरकार कोई इस ओर ध्यान नही दे रहे ग्रामीणों का कहना हमने बार बार शिकायत के बाद भी ना रोड बनी ना हैडपम्प सुधरा विगत तीन माह से आमाढाना का एकमात्र हैडपम्प नही सुधरा यहा के रहवासी नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर है एक नही ऐसे कई मामले देखने को मिलेगा इस आदिवासी अचंल मे बारिश मे यह हाल है पीने का पानी का तो गर्मी मे तो राम भरोसे पानी की व्यवस्था वही बारिश आते ही सडंक ना होने से अधिकांश गांव के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पडता है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *