-तामिया विकास खण्ड के मुत्तौर पंचायत का मामला यहां लाखों का बालक छात्रावास में पानी,सड़क की सुविधाएं नहीं बच्चे किचड़ पर चलने को मजबूर छात्रावास से स्कूल की दूरी लगभग दो किलोमीटर दूर है लेकिन आधा किलोमीटर रास्ता किचड़ भरा है बारिश में ना राशन का वाहन ना दो पहिया नहीं पहुंच सकता प्रशासन,
जनप्रतिनिधि आंखें बंद करके बैठे नेताओं के बड़े बड़े वादे की पोल खोलने के लिए काफी जबकि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का भी दौरा इस गांव में हो चुका लेकिन यहां के स्थानीय नेताओं ने इस मुद्दे पर चर्चा कर समस्या नहीं रखी आदिवासी नौनिहाल बच्चे किचड़ पर चलने को मजबूर हैं।