अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होंगे। ऐसे में सियासी दलों के चुनाव प्रचार अभियान में तेजी देखी जा रही है। राष्ट्रपति जो बाइडन की सेहत को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर चिंताएं बढ़ रही हैं। उधर, दिग्गज अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने उनके प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान के लिए उनके राजनीतिक समूह ‘ग्रेट अमेरिका पीएसी’ को भारी मात्रा में चंदा दिया है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस समूह ने दान की राशि का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसे एक ‘बड़ी राशि’ बताया है । ‘द ग्रेट अमेरिका पीएसी’ 15 जुलाई को दानदाताओं की सूची का खुलासा करेगा। इस समूह ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में भी डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था। इसकी स्थापना उसी साल एरिक बीच ने की थी, जो एक राजनीतिक रणनीतिकार और राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार अभियानों के अनुभवी हैं।