मुनक नहर के टूटे तटबंध की मरम्मत का कार्य पूरा हो गया है। मिट्टी भरकर दरार को पूरी तरह से पाट दिया है। दिल्ली की जलमंत्री आतिशी (Atishi) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा कि मुनक नहर की तटबंध की रिपेयर कल रात पूरी हो गई। दिल्ली को 1:30-2:00 बजे तक मिलेगा पानी-आतिशी सुबह 10:30 बजे हरियाणा (Haryana News) ने ककरोई हेड से पानी छोड़ दिया है। यह पानी 1:30-2:00 बजे तक दिल्ली पहुँचेगा।
4 बजे से द्वारका वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू हो जाएगा। आज रात से द्वारका में पानी की सप्लाई पुनः शुरू हो जाएगी। इससे पहले शुक्रवार शाम तटबंध को पक्का (सीमेंट-कंक्रीट लाइनिंग) का काम शुरू हो गया है, जो देर रात तक पूरा कर लिया जाएगा। हरियाणा सिंचाई विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि सब ठीक रहा तो शनिवार सुबह तक नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा। इस बीच, जेजे कालोनी में भरा नहर का पानी पूरी तरह से पानी निकाल दिया गया है।