मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की विस्तारिक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पारित राजनीतिक प्रस्तावों और सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट को लेकर पूर्व मंत्री.. महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने ग्वालियर में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और परिश्रम से भाजपा को मध्यप्रदेश सहित देशभर में लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक सफलता मिली है..
पवैया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकर द्वारा बीते दस वर्षों में किए गए गरीब कल्याण, सुशासन के कामों और जनहित की योजनाओं के कारण ही मध्यप्रदेश की सभी 29 की 29 लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त हुई है.. साथ ही दक्षिण के राज्यों के साथ देश भर में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है.. हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह बजट जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए लाया गया है.. यह बजट 2024 विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने में योगदान देने वाला है।