मौहर्रम को लेकर शहर में की गयी पुलिस विभाग द्वारा शांति समिति की बैठक… मुँगावली SDM द्वारा लोगों से की गयी शांति पूर्ण तरीके मौहर्रम पर्व मनाने कीअपील। जिला अशोक नगर, लोकेशन शहर मुगावली। मुंगावली के अन्तर्गत आने वाली तहसील मुँगावली के नगर परिषद के विशाल सभा-भवन में पुलिस-विभाग द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मोहर्रम पर्व आपसी भाई-चारे के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। आज की शांति समिति की बैठक जहाँ मोहर्रम त्योहार को लेकर की गयी, वहीं मुस्लिम कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित एस.डी.एम, एस.डी.ओ.पी. तथा टी.आई. गब्बर सिंह गुर्जर सहित नगर परिषद और विद्युत विभाग के लोग भी मोजूद रहे। बैठक में विशेष रूप से मोहर्रम के त्यौहार पर ताजिया निकालने पर चर्चा की गयी, और कहाँ से किस प्रकार ताजिया निकाले जायेंगे, और कहाँ उनको सिराया जायेगा… आदि की की जानकारी का आदान-प्रदान किया गया।
साथ ही एस.डी.एम. सहित थाना प्रभारी ने सख्त निर्देश भी दिये कि अपने पर्व या त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके मनाते हुए शांति पूर्ण ही मौहर्ररमों के ताजियों को निकाला जाये। बैठक में पुलिस विभाग को मोहर्रम पर्व के दिन ताजिया एवं मनोरंजन के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, नगर निगम को ताजिया एवं मनोरंजन स्थल की साफ-सफाई के साथ लाईट एवं गतिविधियों की व्यवस्था करने के लिए विद्युत विभाग को संवेदनशील बिजली व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। ताजिया विसर्जन की बात को लेकर गम्भीरता सहित विचार किया गया कि हाल के हालात अनुसार जहाँ जेल विल्डिंग तालाब में बिलकुल पानी नहीं हैं, वहाँ पानी न गिरने की स्थिति में बेतवा नदी में ताजिया सिराने का निर्णय लिया, जिसकी अनुमति देते हुए अधिकारियों ने व्यवस्था करने की भी स्वीकृति प्रदान की।